Breaking
22 Nov 2024, Fri

पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों पर सख्त कार्रवाई: शौकत अली

लखनऊ, यूपी

प्रदेश में एमआईएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं में बढ़ती अनुशासनहीनता को पार्टी किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हाईकमान सख्त कार्रवाई करेगी। पार्टी सोशल मीडिया पर गलत-बयानी और गाली-गलौज करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। ये बाते पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली में पार्टी की समीक्षा बैठक में कही।

एमआईएम की मध्य यूपी और पूर्वांचल के पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक राजधानी लखनऊ में हुई। इसमें विधान सभा चुनाव के बाद पार्टी की समीक्षा और पार्टी के अंदर बढ़ती अनुशासनहीनता पर मंथन किया गया। दरअसल पार्टी अध्यक्ष को पिछले कई महीनों से शिकायतें मिल रही है कि पार्टी से जुड़े लोग लगातर पार्टी के आदेशों को नहीं मान रहे हैं और बेवजह की बातें कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बैठक में बोलते हुए प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। प्रदेश का अल्पसंख्यक और दलित अपने आपको पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहा है। विकास ठप्प हो गया है और गाय के नाम पर गुंडे मुसलमानों की जान ले रहे हैं।

बैठक के बाद पीएनएस से बातचीत में शौकत अली ने कहा कि पार्टी के सदर सांसद असदुद्दीन ओवैसी अनुशासन को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं। पार्टी सदर ने अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कई लोग पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं, तो कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ गाली-गलौज करने की शिकायत मिली है। शौकत अली ने कहा कि जल्द ही एक विंग सोशल मीडिया पर नज़र रखेगी और ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।