Breaking
17 Oct 2024, Thu

फरियाद मेकरानी

सिद्धार्थनगर, यूपी
देश में सांप्रदियाक ताकतें तेजी से अपने पंख फैला रही हैं। ये ताकतें दलित, पिछड़े और मुसलमानों के हक को मार रही हैं और इसके साथ ही ये देश के माहौल में ज़हर डाल रही हैं। वक्त आ गया है कि इन ताकतों के खिलाफ दलित, पिछडे और मुसलमानों एकजुट होकर सामना करें। ये बातें पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने एक रैली में कहीं।

इस रैली का आयोजन पीस पार्टी की तरफ से किया गया था। इसे महासंग्राम रैली का नाम दिया गया था। इसका आयोजन राजकीय कन्या इण्टर कालेज डुमरियागंज में किया गया। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। डॉ अय्यूब ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से रोकने के लिए यूपी में महागठबंधन की सख्त ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लिए वो हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं। रैली में भारी बीड़ देख कर डॉ अय्यूब ने कहा कि अब यूपी में भी परिवर्तन का वक्त आ गया है।

रैली को संबोधित करते हुए पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान ने कहा कि पिछली बार चुनाव में कमाल यूसुफ को डूमरियागंज से जो टिकट मिला, उसके वो खुद ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि वो इसका इकरार करते हैं लेकिन इस बार यहां के उम्मीदवार को जिताने की ज़िम्मेदारी भी हमारी है। उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि कमाल यूसुफ की रोकने की ज़िम्मेदारी आप की है।

पीस पार्टी की रैली में अशोक सिहं को डुमरियागंज से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया। रैली का संचालन जहीर आलम और राष्ट्रीय महासचिव अफरोज बादल ने किया। राष्ट्रीय सचिव अरबाब फारूकी, रियाज अहमद, मौलाना शफकत तकी, राशिद उमर, भूरे निटरौली, नियामतूल्लाह, मुस्तकीम अहमद समेत भारी संख्या पीस पार्टी, निषाद पार्टी कार्यकर्ता, राजपूत  के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे ।