Breaking
16 Oct 2024, Wed

सेंट डेविड स्कूल की अनोखी पहल: छात्रों को निःशुल्क वितरित की गई पुस्तक

ST DAVIDS SCHOOLS UNIQUE INITIATIVE FREE BOOKS DISTRIBUTED TO STUDENTS 140320

जौनपुर, यूपी
अज़ीम सिद्दीकी

शिक्षा जन्म से लेकर मृत्यु तक चलने वाली प्रक्रिया है। जो मानव को पशु से एक बुद्धिमान इंसान बनाती है। विद्या चाहने वालो को सुख को त्याग देना चाहिए और सुख चाहने वालों को विद्या नहीं मिलती है। संस्थाओं द्वारा सैद्धान्तिक शिक्षा के साथ व्यावहारिक शिक्षा देनी चाहिए। जो इंसान के लिए बेहद जरूरी होता है। शिक्षा सेवा ही सच्ची समाज सेवा है। संस्था ने छात्रों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित कर सराहनीय कार्य किया है। उक्त सभी बातें शनिवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित सेंट डेविड स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जेसीआई शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष एखलाक अहमद ने कहा।

स्कूल में निःशुल्क पुस्तक वितरण अलफलाह एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शुरुआत से पहले कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए समाज सेवी विमल श्रीवास्तव में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक अपनी वास्तविक भूमिका होती है उसे निभाएं। जो भूलती जा रही है। शिक्षक की पहले वाली भूमिका अब घूम होती जा रही है जिससे आज की पीढ़ी विचारहीन और नकलची हो जा रही है। जबकि इन सब चीज़ों को परहेज़ करके शिक्षक और छात्रों को अपने उत्तरदायित्वों को सही से समझना और निभाना होगा।

इस दौरान उक्त संस्था द्वारा स्कूल के 385 छात्रों को निःशुल्क पुस्तक वितरित की गई। तथा अपने-अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अतिथि के हाथों से पुस्कार वितरण कराकर सम्मानित कराया गया। जिसमें नर्सरी में नगमा, एल0के0जी में सृष्टि सोनी व विनायक सोनी, यू0के0जी0 में मो0 फहद, कक्षा 1 में शाहबाज़, कक्षा 2 में नूर फातिमा, कक्षा 3 में फैसल खान, कक्षा 4 में प्रदीप यादव, कक्षा 5 में सानिया खान कक्षा 6 में मो0 आफताब, कक्षा 7 में अभिलाषा, कक्षा 8 में कृति प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिनको अतिथियों द्वारा सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर श्रेयांश पाठक, नाजिया, नदीम, प्रिया सोनी, नीतीश कुमार, राजीव सोनी व लोकेश अवस्थी नफीस अहमद सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक रईस अहमद ने किया। संचालन सैय्यद अब्बास रिज़वी प्रधानाचार्य ने किया।

By #AARECH