Breaking
23 Dec 2024, Mon

लड़की को होटल ले जाने वाला मेजर गोगोई दोषी करार

MAJOR GOGOI ARREST BY POLICE WITH TEENAGE GIRL 1 230518

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर

एक कश्मीरी को जीप के बोनट पर बांध कर धुमाने वाले विवादित मेजर एक दूसरे मामले में दोषी करार दिए गए हैं। मेजर लीतुल गोगोई सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में श्रीनगर होटल की घटना के मामले में दोषी पाए हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक श्रीनगर होटल मामले में मेजर गोगोई के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं।

दरअसल मेजर गोगोई को मई में एक स्थानीय लड़की के साथ एक होटल में पकड़ा गया था। शुरुआती जांच में गोगोई को स्थानीय निवासियों के साथ दोस्ती करने और अपने परिचालन क्षेत्र से काम के समय अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया है।

23 मई को गोगोई को स्थानीय पुलिस ने श्रीनगर के एक होटल में हंगामा करने की वजह से पकड़ा था। यहां वह 18 साल की एक लड़की के साथ होटल के एक कमरे में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस घटना के कुछ दिनों बाद सेना ने कर्नल से इस मामले की जांच करने के लिए कहा था।

इस मामले में सेना के कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पहलगाम में कहा था कि यदि गोगोई किसी भी तरह का अपराध किया होगा को उन्हें बहुत कड़ी सजा दी जाएगी। रावत ने कहा था कि यदि भारतीय सेना का कोई भी अधिकारी किसी भी अपराध में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ संभावित सख्त कार्रवाई की जाएगी।