Breaking
22 Dec 2024, Sun

सऊदी अरब: अकामा पर खारजियों को देना होगा भारी जुर्माना

SAUDI ARAB GIVE BENIFIT TO EXPIRATES 1 201117

जेद्दाह, सऊदी अरब

सऊदी अरब की किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ सरकार ने खारजियों पर एक और कड़ा फैसला लागू किया है। सऊदी सरकार ने ऐसे खारजी जिनका अकामा एक्सपाइयर हो गया है उन्हें सिर्फ तीन दिन तक रिन्यू कराने की छूट देने की बात कही है। एक्सपायर होने के तीन दिन बाद 500 रियाल का भारी जुर्माना लगेगा।

सऊदी पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अकामा के एक्पायर होने के बाद तीन दिन के भीतर खारजी अपना अकामा रिन्यू कराते हैं तो उन्हें कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। अगर अकामा तीन दिन बाद रिन्यू कराते हैं तो उन्हें 500 रियाल का जुर्माना देना पड़ेगा। वहीं पुराने पासपोर्ट की नकल के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।

सऊदी सरकार के इस फैसले ने वहां रह रहे लाखों खारजियों पर असर पड़ेगा। दूसरी तरफ सऊदी सरकार का कहना है कि तीन दिन की छूट से 70 हज़ार खारजियों को राहत मिली है।