Breaking
23 Dec 2024, Mon

सहारनपुर, यूपी

ज़िले की बेहठ विधान सभा में को समाजवादी पार्टी ने सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया। इस, सम्मेलन के ज़रिये समाजवादी पार्टी विभिन्न धर्मों के बीच सौहार्द कायम करने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में पार्टी से सीनियर नेता और राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अरशद ख़ान मुख्य रूप से शामिल हुए।

170416 SARANPUR ARSHAD PROGRAM 2

सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरशद खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा लोगों के बीच सद्भावना कायम करने का काम किया है। पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव देश में सेक्यूलर राजनीति की मिशाल हैं। यूपी में हमारी सरकार ने हर वर्ग के लोगं के कल्याण का काम किया है। उन्होंने बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया।

सद्भावना सम्मेलन का आयोजन पार्टी के नेता किरणपाल राणा ने किया था। कार्यक्रम में मोहम्मद अब्बास दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, चेयरमैन योगेंद्र नारायण पांडे, एमएलसी और बेहठ विधान सभा सपा प्रत्याशी उमर अली खान, निदेशक चौधरी नीरपाल सिंह, मदर टेरेसा फाउंडेशन के चेयरमैन और निदेशक डा मोहम्मद नासिर खान खासतौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।