Breaking
22 Dec 2024, Sun

प्रयागराज, यूपी

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की जान को खतरा को देखते हुए कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश प्रदेश सरकार को दिया है। ये आदेश एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने दिया है।

स्पेशल कोर्ट ने कहा सुरक्षा मुहैया कराना शासन की ज़िम्मेदारी है और इस ज़िम्मेदारी के शासन बच नहीं सकता। कोर्ट ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह इसे किसी भी हाल में सुनिश्चित करें।

दरअसल एक याचिका दायर करके मऊ से बीएसपी के विधायक मुख्तार अंसारी ने आरोप लगाया था कि उन्हें केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, माफिया बृजेश सिंह और एसटीएफ के एसपी से जान को खतरा है। उन्होंने याचिका में कहा था कि यूपी सरकार उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है। ये साटिका एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गई थी। फिलहाल मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं।