Breaking
3 Dec 2024, Tue

मंत्री के यादवों व राजपूतों को लेकर दिया विवादित बयान, भड़के सपाई

SP WORKER TROWN TOMATO ON RAJBHAR HOUSE 1 280418

लखनऊ, यूपी

अपने बयान को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान से भड़के सपा कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार दोपहर उनके आवास पर टमाटर जमकर फेंके। सपाइयों ने उनके घर के बाहर तोड़फोड़ करके गेट पर लगी नेमप्लेट भी उखाड़ दिया। ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी हुई।

इससे पहले सुबह वाराणसी में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि सबसे ज्यादा शराब यादव और राजपूत पीते हैं, वो उनका पुस्तैनी कारोबार है। इसी बात को लेकर सपा कार्यकर्ता भड़के हैं। कैबिनेट मंत्री ने ये भी कहा कि राजभर, चौहान, कुम्हार, लोहार सभी जाति के लोग शराब पीते हैं। इसका कष्ट तो वो मां, बहन और बेटी ही समझ सकती है, जिसके घर में शराब पीने वाले लोग हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा था कि प्रदेश में शराब की बिक्री बंद की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो 15 साल से इसका विरोध कर रहा हैं। शराब बंद कराने के लिए हमारी पार्टी आंदोलन करेगी।

सपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश राजभर के सरकारी आवास पर टमाटर फेंक कर विरोध प्रदर्शन करते हुए