सिद्धार्थनगर, यूपी
समाजवादी पार्टी की ज़िला इकाई की एक मीटिंग पार्टी कार्यालय पर हुई। इस बैठक में पार्टी के अलग अलग संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में नगर पालिका चेयरमैन जमील सिद्दीकी और ब्लॉक प्रमुख शफीक अहमद को पार्टी से निकाले जाने के फैसले का समर्थन किया गया है।
बैठक में शामिल होने वालों ने कहा कि दोनों नेता लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे और संगठन को कमज़ोर करने की कोशिश में लगे थे। सपा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निकाल कर सही किया है। उनके इस फैसले से पार्टी में भितरघात करने वालों को सबक मिलेगा। इस फैसले से पार्टी और मजबूत होगी।
बबैठक के बाद प्रेस को जारी बयान में बताया गया कि पार्टी का हर कार्यकर्ता फैसले के साथ है। इस दौरान रमजान अली, गुलाम नबी आजाद, फौजिया आजाद, इंद्रासना त्रिपाठी, जुबैदा चौधरी, शमसुलहुदा,चंद्रजीत यादव, चंद्रमणि, चंद्रजीत जायसवाल आदि मौजूद रहे।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव खुर्शीद अहमद खान ने एक बैठक में कहा कि विधायक और ज़िला अध्यक्ष पर आरोप लगाने वाले नगर पालिका अध्यक्ष जमील सिद्दीकी और शफीक अहमद घोर अनुशासनहीनता की थी। उन्हें पार्टी से निकाल कर नेतृत्व ने सराहनीय काम किया है। पार्टी को बदनाम और कमजोर करने वालों को सपा में रहने का कोई अधिकार नहीं है।