Breaking
17 Oct 2024, Thu

अचानक मोहम्मद आज़म के घर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ, यूपी

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एडवोकेट मोहम्मद आज़म खान के घर समाजावदी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष यहां करीब तीन घंटे तक रहे। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मीडिया प्रभारी मोहम्मद आज़म से कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा की। नरेश उत्तम के साथ समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यसक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी, माहसचिव मुनीर अहमद भी मौजूद थे।

प्रदेश में विधान सभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी का ध्यान अब अपने संगठन पर है। सपा के बड़े नेता पार्टी में सक्रिय और कर्मठ कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं। यहीं नहीं 2019 के लोक सभा चुनाव की तैयारी भी अभी से शुरु कर दी है। इसी सिलसिले में पार्टी में सक्रिय आज़म खान के घर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पहुंचे। यहां देश प्रदेश के वर्तमान हालात, कानून व्यवस्था, गोरखपुर में बच्चों की अस्पताल में मौत समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और पार्टी की बात आम लोगों तक पहुंचाने निर्देश दिया।

पीएनएस से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी नरेश उत्तम ने कहा कि समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ताओं की हित हमेशा सबसे ऊपर रहा हैं। पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बाल पर ही हमेशा सत्ता हासिल की है। उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं उन्हें पार्टी में दोबारा नहीं लिया जाएगा। नरेश उत्तम ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार से सिर्फ 5 महीने में ही ऊब चुकी है और उसे अखिलेश सरकार के अच्छे कामों की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ करके जीत हासिल करने वाली बीजेपी को लोक सभा चुनाव में जमता सबक सिखाएगी।

अल्पसंख्यक मीडिया प्रभारी आज़म खान ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उनके घर आए। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए सम्मान की बात है। आज़म खान ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के आने से वो नई ऊर्जा के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे। इस मौके पर हाफिज़ एजाज़ शाह, कल्लन भाई, डॉ शाहनवाज़ खान, सलीम खान समेत कई लोग मौजूद थे।