Breaking
22 Dec 2024, Sun

सपा को झटका: पूर्व चेयरमैन तैयब बीएसपी में हुए शामिल

मऊ, यूपी

ज़िले में समाजवादी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब पार्टी के सीनियर नेता और नगर पालिका पूर्व चेयरमैन तैय्यब पालकी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीएसपी में शामिल हो गए। तैयब पालकी के बीएसपी में जाने से जहां बीएसपी के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं सपा के लिए आने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए मुश्किल खड़ी होगी।

TAYYAB PALKI FROM MAU JOIN BSP BY ABBAS ANSARI 1 080517

ज़िले के जहांगीराबाद में मौजूद बीएसपी कार्यालय में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में घोसी से चुनाव लड़ चुके अब्बास अंसारी ने पूर्व चेयरमैन तैय्यब पालकी और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। तैय्यब पालकी के बीएसपी में शामिल होने के मौके पर अब्बास अंसारी ने उन्हें फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। मालूम हो कि अब्बास अंसारी यहां से मौजूदा विधायक मोख्तार अंसारी के बड़े बेटे हैं।

इस दौरान पार्टी के कई सभी ज़िला पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें बीएसपी के ज़िलाध्यक्ष राजीव कुमार, मुजाहिद अंसारी, फैज़ रिज़वी, संजय सागर, श्रीराम, एजाज अंसारी, मंसूर अंसारी समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकाता मौजूद रहे।