Breaking
24 Dec 2024, Tue

सपा, निषाद, पीस पार्टी गठबंधन: निषाद पार्टी के अध्यक्ष के बेटे को टिकट

SP PEACE PARTY NISHAD PARTY ALLIANCE 1 180218

लखनऊ, यूपी

समाजवादी पार्टी ने हाई प्रोफाइल पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद के बेटे प्रवीण कुमार निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रवीण कुमार निषाद साइकिल चुनाव विशान पर चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 11 मार्च को होना है। सपा ने फूलपुर के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। यहां नगेंद्र प्रताप सिंह पटेल को टिकट दिया है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण कुमार निषाद को पार्टी ने गोरखपुर से अपना लोकसभा उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है। वह सपा के ​चुनाव चिन्ह साईकिल पर ही चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले प्रदेश के पूर्वांचल की दो पार्टियों पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब और निषाद पार्टी ने अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने समाजवादी के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

दोनों पार्टियों से गठबंधन के भविष्य के संबंध में किए गए सवालों के जवाब में सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि, ‘‘हमारा मुख्य उद्देश्य सांप्रदायिक शक्तियों को चुनाव में हराना है.’’ उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता से हम अपील करेंगे कि उपचुनाव में वह सच्चई के साथ मैदान में उतरने वालों का साथ दें।

गौरतलब है कि गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर से उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं। दोनो प्रदेश विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हो गये हैं। उप चुनाव के लिए इन दोनो सीटों पर 11 मार्च को मतदान है, जबकि 14 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे।