Breaking
22 Dec 2024, Sun

तो वोट के लिए सपा के मुस्लिम प्रत्याशी ने मंदिर के दर्शन किए!

जौनपुर, यूपी

ज़िले की सदर सीट से समाजवादी पार्टी के मुस्लिम उम्मीदवार ने अपने प्रचार के दौरान मंदिर जाकर दर्शन किया। सपा उम्मीदवार की तस्वीर जैसे की सोशल मीडिया पर आई वह वायरल हो गई। इसके बाद क्षेत्र मों लोगों के बीच इसकी चर्चा शुरु हुई। सवाल यहीं है कि क्या वोट पाने के लिए ऐसा भी करना ज़रूरी है। सोशल मीडिया पर पर दर्जनों लोगों ने इस तस्वीर को शेयर किया। कई लोगों ने जावेद सिद्दीकी के खिलाफ खूब लिखा गया।

दरअसल ये मामला जौनपुर ज़िले की सदर विधान सभा क्षेत्र का है। यहां समाजवादी पार्टी ने जावेद सिद्दीकी को सदर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। जावेद सिद्दीकी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान वह हर जगह जा रहे हैं।

300816 JAVED SIDDIQUE ROW 1

ये पूरा मामला 22 अगस्त का है। सपा उम्मीदवार जावेद सिद्दीकी अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ज़िला मुख्यालय से सटे चौकिया में जनसंपर्क कर रहे थे। यहां मां शीतला चौकिया का प्राचीन मंदिर हैं। इस मंदिर में दूर-दूर से हिंदू तीर्थयात्री आते हैं। जावेद सिद्दीकी अपने समर्थकों के साथ मंदिर गए। वहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और फिर मंदिर के अंदर जाकर दर्शन किया।

ये बात जावेद सिद्दीकी के नाम से चल रहे सोशल मीडिया एकाउंट से लोगों को पता चली। जावेद सिद्दीकी एक फोटो में मंदिर में हाथ जोड़े खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह मंदिर में भग्वान की मूर्ति के पैर छू रहे हैं। इसके साथ ही जावेद सिद्दीकी ने गले में लाल चुनरी और माला भी पहल  रखी है।