Breaking
22 Nov 2024, Fri

समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भूमाफिया घोषित होने और कई मुकदमे दर्ज होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने आजम खान के खिलाफ दर्ज मामले का ब्यौरा मांगा है।

वहीं, सपा सांसद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘सैकड़ों फर्जी आरोप मुझ पर लगा दिए। इतने आरोप तो ‘ददुआ’ और ‘वीरप्पन’ पर भी नहीं थे। मुझे पुलिस मुठभेड़ में क्यों नहीं मरवा देते?

https://twitter.com/KhanAzam_SP/status/1153642961114210305

प्रशासन ने रद्द की जमीन की लीज
रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खान को भू-माफिया घोषित करने के बाद अब उनके मौलाना अली जौहर ट्रस्ट की दो बिल्डिंग की लीज रद्द करने की संस्तुति की है। हालांकि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है, लिहाजा इस पर अंतिम फैसला उसे ही लेना है। दरअसल जिन दो बिल्डिंगों की लीज रद्द करने की संस्तुति की गई है, कभी वहां पर डेढ़ सौ साल पुराना ओरिएंटल कॉलेज हुआ करता था। लेकिन जमीन कब्जाने के लिए कई तरह के खेल हुए। जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। यह रिपोर्ट भी शासन को भेज दी गई है।

आजम खान के खिलाफ जमीन अतिक्रमण के 23 मामले दर्ज
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ 23 एफआईआर दर्ज की गई हैं। ये सभी मामले जमीन अतिक्रमण के हैं। रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा के मुताबिक किसानों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों में कहा गया है कि आजम खान के कहने पर पुलिस अधिकारी उन्‍हें प्रताड़‍ित करते थे और उनकी जमीनें अवैध रूप से छीन लीं। फिलहाल मामले को देखने के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

By #AARECH