Breaking
12 May 2025, Mon

गाज़ीपुर: रातभर जागकर EVM की रखवाली करते रहे सपा-बसपा के कार्यकर्ता

GHAZIPUR EVM SECURITY BY SP BSP WORKER 1 220519

गाज़ीपुर, यूपी

एक दिन पहले ईवीएम बदलने की बात को लेकर हुए भारी हंगामे के बाद गाज़ीपुर में माहौल भले ही शांत हो गया हो लेकिन गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता ईवीएम की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं। इससे पहले गठबंधन उम्मीदवार अफज़ाल अंसारी की मांग पर ज़िला प्रशासन ने पांच लोगों को स्ट्रांग रूम के पास निगरानी के लिए परमिशन दे दिया है।

जंगीपुर मंडी परिसर से बाहर सपा-बीएसपी के दर्जनों कार्यकर्ता गठबंधन उम्मीदवार और बीएसपी के युवा नेता मन्नू अंसारी के नेतृत्व में लगातार निगरानी रख रहें हैं। ये कार्यकर्ता रात भर निगरानी करते रहे। इनके साथ सलमान अंसारी और बलिया के सपा प्रत्याशी के पुत्र रामेश्वर भैया जी भी मौजूद रहे। इनके साथ ही कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ये लोग आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रख रहे हैं।

दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार प्रसासन के संपर्क में हैं और हर तरह का सहयोग कर रहे हैं। गठबंधन के उम्मीदवार अफज़ाल अंसारी ने मीडिया को बताया कि जनता के जनादेश को किसी भी तरह से बदलने नहीं दिया जाएगा।