Breaking
23 Dec 2024, Mon

चित्तौड़गढ़, राजस्थान

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने सोनू निगम के बयान पर ज़ोरदार ऐतराज़ जताया है। एसडीपीआई ने इस सिलसिले में सोनू निगम के बयान की निंदा करते हुए उनका पुतला जलाया। एमडीपीआई की चित्तौड़गढ़ यूनिट के ज़िला महासचिव सरफराज हुसैन अंसारी के नेतृत्व में सोनू निगम का पुलता दहन किया गया।

इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सोनू निगम और अहमद पटेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरफराज अंसारी ने सोनू निगम द्वारा अज़ान पर दिए बयान और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल द्वारा सोनू निगम का समर्थन करने की कड़ें शब्दों में निंदा की। सरफराज़ अंसारी ने कहा कि देश में जिस तरह धर्म विशेष और उसकी संस्कृति पर हमला कर नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, उसी राह पर चलते हुए सोनू निगम द्वारा अजान पर बयान देना भी उनकी संकुचित मानसिकता को दिखाता है। सोनू निगम का ये बयान पूरी तरह राजनीति से प्रेरित लगता है।

सरफराज़ अंसारी ने कांग्रेसी नेता अहमद पटेल की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि अहमद पटेल द्वारा सोनू निगम के बयान का समर्थन करना कांग्रेस की नीति को भी ज़ाहिर करता है। कांग्रेस के कुछ नेता मुसलमानों के हितैषी बनने का दिखावा तो करते हैं लेकिन अब ऐसा लगता है कि अन्य जातियों के वोट के लिए तुष्टिकरण करते हुए इस तरह का बयान दे रहे है। कांग्रेस हमेशा मुसलमानों को बीजेपी का भय दिखाकर मुसलमानों का वोट हासिल करती रही है लेकिन आज वही कांग्रेस बीजेपी और उसके सहयोगियों की राह पर चलते हुए मुसलमानों की संस्कृति पर हमला कर रही है।

बेगूँ विधानसभा अध्यक्ष नदीम खान ने कहा कि SDPI पूरे देश में नफरत और भय की राजनीति के खिलाफ अभियान चला रही है। पार्टी हर जगह नुक्कड़ सभाओं, नाटकों, सेमिनारों और आम सभाओं के माध्यम से देश की आवाम को सरकार की जनविरोधी और गलत नीतियों के खिलाफ जागरूक कर रही है।