नई दिल्ली
बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कैंसर से ग्रसित हैं। सोनाली बेंद्रे न्यूयार्क में अपना इलाज करा रही हैं। सोनाली बेंद्रे ने खुद को कैंसर होने की बात के बारे में ट्वीट के माध्यम से बताया है। सोनाली ने बताया है कि उन्हें काफी बढ़ा हुआ कैंसर है और इसके इलाज के लिए वह इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं।
सोनाली ने कहा कि वह इस बीमारी से जूझ रही हैं और इस दौरान उनके दोस्त और परिजन उनका पूरी तरह साथ दे रहे हैं। इस खतरनाक बीमारी के बाद भी सोनाली बेंद्रे ने अपने परिवार और दोस्तों का इस दौरान समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा किया है।
सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट में कहा है कि वह इस बीमारी के खिलाफ संघर्ष कर रही हैं और इसे पार पाने को लेकर आशावादी हैं। सोनाली बेंद्रे टीवी शो में बतौर पैनेलिस्ट काम कर रही थी।