Breaking
17 Oct 2024, Thu

वाराणसी, यूपी

वाराणसी को 1200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। इस दौरान बीएचयू से पड़ाव (चंदौली) स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल के लिए जैसे ही पीएम मोदी रवाना का काफिला रवाना हुआ तो अचानक उसके आगे एक युवक कूद गया। उसने काफिले को काला झंडा भी दिखाया। साथ चल रहे कमांडो ने उसे घेरा फिर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया।

इस युवक नाम अजय यादव है और यह सपा नेता का बेटा बताया जा रहा है। इससे पहले जंगमवाड़ी मठ में संजीवनी समाधि स्थल की पूजा की। इसके बाद जगद्गुरु विश्वाराध्य गुरुकुल के जन्मशती समारोह के समापन कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुवाद और उसके मोबाइल एप का विमोचन किया।

देश सरकार से नहीं संस्कार से बनता है : पीएम मोदी
जंगमबाड़ी में वीरशैव मठ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश सरकार से नहीं संस्कार से बनता है। उन्होंने कहा कि नागरिक के संस्कार से ही देश श्रेष्ठ बनता है। हमारे संस्कार ही भारत की दशा और दिशा तय करेगी। उन्होंने कहा कि भक्ति से मुक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए वीरशैव धर्म की सराहना की।

By #AARECH