Breaking
24 Dec 2024, Tue

गाजीपुर, यूपी

आज शहीदी धरती मोहम्मदाबाद के सीओ चंद्रपाल शर्मा का मोहम्मदाबाद से स्थानान्तरण होने पर सामाजिक संस्था अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं अध्यापक जुनेद अहमद, सारा जावेद और जयप्रकाश द्वारा चंद्रपाल शर्मा को स्मृति चिन्ह, उल्लेख पत्रक, संस्था द्वारा प्रकाशित शिक्षा विशेषांक प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मास्टर जुनैद अहमद ने कहां की अन्य जगहों की तरह शहीदी धरती मोहम्दाबाद को भी उसी पंक्ति में खड़ा करने की कोशिश की गई थी। जिस तरह आज भी देश के अन्य क्षेत्रों मैं हिंसा फैली हुई है, जिसे कोई माफ नहीं करेगा। लेकिन पुलिस के उच्च अफसरों की सूझबूझ के कारण हमारे इलाके में शांति रहा। अफवाह बहुत फैलाई गई लेकिन प्रशासन के चुस्त होने के कारण आज हमारे क्षेत्र में शांति है।

इस अवसर पर चंद्र पाल शर्मा ने क्षेत्र के लोगों का सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद प्रस्तुत किया और नए सीओ विनय गौतम ने लोगों से अपील किया अफवाह पर कम ध्यान दें। कोई सूचना मिलने पर तत्काल हमें सूचना दें। इस अवसर पर रामसमुझ यादव, खान अहमद जावेद, फिरोज अहमद, इसरार अहमद, जवाद खान, मतलूब खान, शाहबुद्दीन, नूरउल हक, मोहम्मद अली, अल्तमश, जयचंद काफी संख्या में क्षेत्र के लोग और पुलिसकर्मी मौजूद थे।

By #AARECH