Breaking
22 Dec 2024, Sun

बाम्बे को बम सुना और मुस्लिमों को गिरफ्तार करा दिया

मुंबई, महाराष्ट्र

केरल के रहने वाले 6 मुस्लिम नौजवानों को बम ब्लास्ट के जुड़े होने की वजह से लंबी जांच प्रक्रिया का सामना करना पड़ा है। मामला मुंबई के रतनागिरी का है, जहां सभी मुस्लिम नौजवान उर्दू सीखने के लिए ट्रेन से सफर कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद एक यात्री ने उन्हें बम के बारे में कुछ कहते हुए सुना और पुलिस को इंफार्म कर दिया।

इन मुस्लिम नौजवानों को कम्यूटर की जानकारी पर हिरासत में ले लिया गया। चौंकाने वाली बात है कि सभी को सिर्फ गलतफहमी के चलते हिरासत में लिया गया था। एक अखबार की खबर के मुताबिक सभी मुस्लिम नौजवान बॉम्बे बोल रहे थे, लेकिन बगल में बैठे यात्री ने उनके मुंह से सिर्फ बम सुन लिया। पुलिस ने बताया कि जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जो संदिग्ध हो।

वासी रेलवे पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर सुरेश पाटिल ने कहा कि मुस्लिम नौजवानों के पास बैठे शख्स ने सुनने में गलती कर दी थी। उसकी शिकायत के आधार पर सभी को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि ये सभी केरल के मदरसे में पढ़ते हैं और यहां मुंबई में उर्दू सीखने के लिए आए थे। पुलिस ने बताया कि जांच में कुछ नहीं मिलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।