Breaking
22 Nov 2024, Fri

वोटर जागरुकता के लिए मदरसा छात्रों व शिक्षकों की अनूठी पहल

MADARSA STUDENT SIO MARCH IN FAVOUR OF VOTING 1 090419

बहराइच, यूपी

छात्र छात्राओं के बीच काम कर रहे संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ इण्डिया (एसआईओ) के तत्वावधान में वोटर को जागरुक करने के लिए रैली निकाली गई। ये रैली आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

जय जवान जय किसान इण्टर कॉलेज के परिसर से आरम्भ इस रैली को प्रधानाचार्य अम्मार अंसारी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। ये रैली नगर के मुख्य मार्गों पर मतदान सम्बन्धी नारों का उदघोष कर जनमानस को सम्बोधित करते हुए पुनः कॉलेज के परिसर में पहुँची। रैली को वरिष्ठ शिक्षक मोमिन हाशमी, कमाल अहमद एवं शकील रायनी ने सम्बोधित किया।

सभी शिक्षकों ने अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का आम लोगों से आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि सशक्त एवं सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण के लिए बहराइच में 06 मई 2019 को होने वाले लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान अपेक्षित है। अतः लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ताकि इस बार का मतदान पूर्व के समस्त मतदानों की तुलना में नया कीर्तिमान स्थापित करे।

रैली में क़ारी शकील, शिक्षक राजेश श्रीवास्तव, समीर अहमद, विनय कुमार, नदीम शानू, अशोक मिश्रा उर्फ अन्ना, साहबे आलम, शादाब हाशमी सहित सैकड़ों की संख्या में कॉलेज एवं मदरसों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। अंत में अध्यक्ष समीर अहमद ने सभी का आभार व्यक्त कर रैली का समापन किया।