लखनऊ, यूपी
इस्लामिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एसआईओ हमेशा प्रयास करता हैं। इसी कड़ी राजधानी लखनऊ एसआईओं ने तीन दिन के लिए समर इस्लामिक क्लासेज़ का आयोजन किया गया है। ये समर इस्लामिक क्लासेज़ इरम कॉन्वेंट कॉलेज, कुर्सी रोड आयोजित किया गया है। इसमें भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यहां सभी वर्ग के लिए अलग-अलग इंतज़ाम किए गए हैं।
समर इस्लामिक क्लासेज़ के पहले दिन इस्लाम की बुनियादी विषयों जै तौहीद, रिसालत और आखिरत विषयों पर लेक्चर हुए। तीन ग्रुपों पर आधारित समर इस्लामिक क्लासेज़ में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पहले दिन मोहम्मद शोएब सिद्दीकी के लेक्चर से क्लास की शुरुआत की गई। इसके बाद डॉक्टर अरशदुल्लाह, मसीहुज्ज़माँ अंसारी का लेक्चर हुआ।
डॉ अरशदुल्लाह ने नैतिकता के विषय पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मोमिन के आचरण गैरों से भिन्न होते हैं। अपने स्वभाव से ही दूसरों को अपना पसंदीदा बना सकते हैं और उन्हें इस्लाम से करीब कर सकते हैं। मानव सेवा का जिक्र करते हुए उन्होंने माता-पिता, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार से पेश आने की हिदायत दी।
इस मौके पर मोहम्मद शादाब सिद्दीकी, ज़ीशान सिद्दीकी, साजिद खान समेत कई लोग मौजूद थे।