लखनऊ, यूपी
देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं हैं। पर इस तरक्की के साथ शिक्षा के क्षेत्र तमाम समस्याएं भी सामने आ रही हैं। इस समस्याओं के समाधान के लिए एसआईओ ने मुहिम शुरु की है। इस मुहिम का उददेश्य उत्तरी भारत में शिक्षा से सम्बन्धित समस्याओं को उजागर करते हुए उसका समाधान करना हैं ताकि समाज का नव निर्माण हो सके।
एसआईओ यानी स्टूडेन्ट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ इण्डिया, कानपुर नगर के तत्वाधान में एडीएम को ज्ञापन दिया गया। ये ज्ञापन नार्थ इण्डिया एजूकेशन मूवमेन्ट मुहिम के तहत दिया गया। ज्ञापन में शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को हल करने की मांग की गई हैं।
ज्ञापन देने के मौके पर यूनिट अध्यक्ष चमन गंज मोहम्मद खालिद अंसारी, यूनिट अध्यक्ष बाबूपुरवा अज़ीज़ुल हई खास तौर पर शामिल थो। इसके अलावा नूरुल इस्लाम, मोहम्मद आफ़ताब, मोहम्मद इलियास, अब्दुल माबूद, मोहम्मद रेहान, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद खालिद, शाह फ़राज़, मोहम्मद आमिर समेत कई लोग मौजूद थे।