Breaking
23 Dec 2024, Mon

सिख इंस्पेक्टर ने जानवरों से घिरे मुस्लिम को मोब लिंचिंग से बचाया

INSPECTOR SAVE LIFE OF A MUSLIM IN UTTRAKHAND 1 240518

नैनीताल, उत्तराखंड

उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले में रामनगर में मोब लिंचिग की घटना होते-होते रह गई जब एक ईमानदार पुलि वाले ने जान पर खेल मुस्लिम नौदवान को बचा लिया। रामनगर के गिरिजा नाम का गांव जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क के करीब है। यहां 22 मई एक कपल छुपकर मंदिर में मिलने आया था। इसे कपल को हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ लिया। पूछताछ में मालूम चला कि लड़का मुसलमान और लड़की हिंदू है।

इसके बाद यहां भीड़ ने खूब हंगामा किया और उस मुस्लिम लड़के को पीटना शुरु कर दिया। ठीक इसी समय किसी ने पुलिस को इंफार्म कर दिया। हिंदूवादी संगठनों के लोग मोब लिंचिंग की घटना को अंजाम देते इसस पहले सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह पहां आ पहुंचे। वो उत्तराखंड पुलिसमें हैं। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर भीड़ से मुस्लिम नौजवान को बचाते हुए निकलेष इससे पहले ही उस लड़के की काफी पिटाऊ हो चुकी थी।

इस घटना के क वीडियों वायरल हो गए हैं जिसमें भीड़ से बचाते हुए गगनदीप सिंह नज़र आ रहे हैं। इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह उस लड़के को थामे लोगों को समझा रहे हैं। उन्मादी भीड़ उस लड़के को अपने हवाले करने की मांग कर रही है। मगर गगनदीप सिंह की कोशिश है उसे सुरक्षित भीड़ से निकालकर ले जाना। इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ लोग उस लड़के को पीटने की कोशिश करते हैं। गगनदीप उस लड़के को बचाने के लिए उसे अपने सीने से चिपटा लेते हैं।

वीडियों से साफ ज़ाहिर है कि वहां काफी तनाव है और किसी तरह उस लड़के को निकालकर ले जाने लगते हैं, तो भीड़ नारेबाज़ी करती है। साथ ही पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारा लगता है। इस वीडियों में कई नौजवान भगवा गमछा पहले लड़के को अपने हवाले करने की मांग कर रहे हैं। कुछ उसे ज़मीन में गाड देने की बात कर रहे हैं। वो लड़की वहीं पास में खड़ी है। उसे मारापीटा जाता है। हिंदूवादी संगठनों के लोग लड़की को भी गाली देते हैं।