हैदराबाद
हैदराबाद से प्रकाशित अखबार सियासत रोज़नामा के एक सीनियर जर्नलिस्ट पर जानलेवा हलवा हुआ है। जर्नलिस्ट मुबाशिर ख़ुर्रम ने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर हैदराबाद के सांसद और एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के क़ाफ़िले ने हमला कर दिया।
जर्नलिस्ट मुबाशिर ख़ुर्रम का कहना है कि जब वो दफ़्तर जा रहे थे तभी उन पर ये जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में मुबाशिर खुर्रम गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए। इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने मीर चौक पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी है। बाद में उन्होंने इलज़ाम लगाया कि हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने 50 से ज़्यादा समर्थकों को उनके ऊपर हमला करने के लिए कहा।
दरअसल सियासत रोज़नामा हैदराबाद से प्रकाशित होने वाला अखबार है। इस अखबार ने कई बार सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ खबरे प्रकाशित की है। इस हमले को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।