Breaking
24 Dec 2024, Tue

अमेरिका में तीन मुस्लिम छात्रों की गोली मारकर हत्या

कैरोलिना, अमेरिका

अमेरिका में एक बंदूकधारी हमलावर ने रात को तीन मुस्लिम छात्रों की गोली मारकार हत्या कर दी। अमेरिकी शहर कैरोलिना के उत्तरी कैरोलिना युनिवर्सिटी के करीब चैपल हिल कैंपस में ये हत्या की गई। हमलावर ने तीनों को गोली मारने के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

इस हत्याकांड में शामिल हत्यारे की पहचान कर ली गई है। उसका नाम 46 साला क्रेग स्टीफेन हिक्स है। मुस्लिम छात्रों की हत्या के बाद अमेरिका के कई शहरों में आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हो रही है और ये ट्रेंड में आ गया है।

पुलिस ने घटना की वजहों के बारे में कुछ भी बताने से इंकार किया। हत्यारे ने खुद को नास्तिक बताया है और सेशल मीडिया पर इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट लिखें हैं। मारे गए तीनों चात्रों की पहचान कर ली गई है, इनमें 23 साल के दीह सादी बराकात, 21 साला युसुर मोहम्मद और 19 साला रजान मोहम्मद अबु सालहा शामिल हैं। बराकात युसुर मोहम्मद के शौहर थे, जबकि सालहा और युसुर बहनें थी। सोशल मीडिया पर हैशटैग चैपलहिलशूटिंग पर हज़ारों लोहों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई ने अमेरिका पर सवाल पर भी उठाएं हैं। कुछ लोगों ने इसे इस्लाम के खिलाफ आतंकवादी घटना करार दिया हैं।