नई दिल्ली
अन्ना हजारे के धरना स्थल पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर जूता फेंका गया है। आज जुमेरात को अन्ना हजारे की रैली में उन पर जूता फेंकने की कोशिश हुई। हालांकि जूता फडणवीस को लगा नहीं और उनके बगल में जा गिरा। सीएम फडणवीस इस हमले में बाल-बाल बचे। किसान ने जूता उस समय फेंका जब वह सभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
उधर सरकार से अपनी मांगों को लेकर अन्ना हजारे का चल रहा अनशन सातवें दिन खत्म हो गया। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दिल्ली के रामलीला मैदान पर पहुंचे और अन्ना का अनशन खत्म करवाया। मालूम हो कि अन्ना के साथियों ने दावा किया है कि सरकार ने उनकी साभी मांगें मान ली हैं। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अन्ना हजारे को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया।
अपना अनशन खत्म करते हुए अन्ना हजारे ने बताया कि अभी तक लोकपाल नियुक्त नहीं हुआ है। सरकार ने कहा है कि जल्दी ही इसको नियुक्त करेंगे। लोकपाल कानून को जो धारा कमज़ोर करती है, सरकार उसको भी वापस ले लेगी। सरकार किसानों को खर्च के आधार पर 1.5 गुना दाम देने को राजी हो गई है।