Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार विद्यार्थी और पार्टी के लखनऊ ज़िलाध्यक्ष मोहम्मद इरफान ने इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस मुख्यालय पर हुए एक संवाददाता सम्मेलन में राजेश विद्यार्थी, उनके समर्थक और कई दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता हासिल की। कांग्रेस में शामिल हुए राजेश विद्यार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारी रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में वह बाराबंकी से पीस पार्टी के उम्मीदवार थे।

कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांग्रेस में पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव ने पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया। राजेश विद्यार्थी ने पार्टी अध्यक्ष डॉ अय्यूब पर तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र बिल्कुल खत्म हो गया है। सभी फैसले एकतरफा लिए जा रहे हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। ऐसे में उनके जैसे लोगों का पार्टी में रहना मुश्किल हो गया था। राजेश विद्यार्थी ने कहा कि अभी कई लोग हैं जो पीस पार्टी छोड़ने वाले हैं। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के लखनऊ ज़िलाध्यक्ष मोहम्मद इरफान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रेस कांग्रेस में मौजूद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पी एल पुनिया ने पार्टी में राजेश विद्यार्थी का स्वागत करते हुए कहा कि राजेश विद्यार्थी जैसे जमीनी नेताओं की कांग्रेस को ज़रूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजेश विद्यार्थी पार्टी के लिए बेहतर काम करेंगे। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने कहा कि वह पार्टी में राजेश विद्यार्थी का स्वागत करते हैं। डॉ. खत्री ने कहा कि राजेश विद्यार्थी अपने छात्र जीवन से ही समाजसेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही राजेश विद्यार्थी को नई ज़िम्मेदारी दी जाएगी। पार्टी नेताओं ने राजेश विद्यार्थी का माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि सनी वाल्मीकि, घनश्याम, सुरेश रावत, मो. शोएब, श्रीमती मोबिना, श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर व रामचंद्र यादव ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

One thought on “झटका: पीस पार्टी के महासचिव कांग्रेस में शामिल”

Comments are closed.