Breaking
16 Mar 2025, Sun

पीस पार्टी को झटका: डॉ अय्यूब पर आरोप लगाते हुए कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी

PEACE PARTY LEADERS JOIN CONGRESS IN GORAKHPUR 1 010318

गोरखपुर, यूपी

पीस पार्टी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन होने के बाद पार्टी के कई नेता नाराज़ चल रहे हैं। इसी कड़ी में गोरखपुर में पीस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष पर इल्ज़ाम लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओं ने कांग्रेस में शामिल होने का एलान करते हुए उसके उम्मीदवार को जीत दिलाने बात कही है।

पीस पार्टी छोड़ने वालों में प्रमुख रूप से गोरखपुर के पूर्व ज़िलाध्यक्ष इब्तेदा हुसैन अंसारी, ज़िला उपाध्यक्ष मोईन इदरीशी, ज़िला कोषाध्यक्ष इमरान खान शामिल हैं। इन नेताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के सामने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर यहां पार्टी की उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने आए थे।

पीस पार्टी छोडने वाले नेताओं ने पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब पर आरोप लगाया कि एक तरफ तो राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम इतेहाद की बात करते हैं, दूसरी तरफ वो समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाते हैं। इन नेताओं ने कहा कि जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी उस समय हर मंच पर डॉ अय्यूब ने मुज़फ्फरनगर दंगे में इंसाफ दिलाने की बात कही थी। इसके साथ ही मुसलमानों को 18% आरक्षण की वकालत की थी। अब डॉ अय्यूब समाजवादी पार्टी से गठबंधन करके अपने मुद्दे को पीछे छोड़ दिया।