Breaking
22 Dec 2024, Sun

मुंबई, महाराष्ट्र

शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ‘हिंदुत्व की सीढ़ियां’ चढ़कर सत्ता में आई, लेकिन उद्देश्यों की पूर्ति हो जाने के बाद उसने इसे हिंदुत्व को फेंक दिया। शिवसेना ने बीजेपी पर ‘हिंदुत्व की पीठ में छुरा घोंपने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुओं से किया गया एक भी वादा बीजेपी ने अब तक पूरा नहीं किया गया है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा कि कांग्रेस ने कम से कम इतने वर्षों तक मुस्लिमों को खुश करने की कोशिश की, लेकिन भाजपा हिंदुओं का ख्याल रखने की बजाय उन्हें धर्मनिरपेक्ष बनाने में लगी हुई है। शिवसेना ने दावा किया कि हिंदु आज निराश हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उसी तरह से हिंदुओं का इस्तेमाल किया, जैसे कांग्रेस ने मुसलमानों का इस्तेमाल किया।

सामना ने कहा कि हिंदुओं से किया गया एक भी वादा बीजेपी ने अब तक पूरा नहीं किया है, चाहे वह राम मंदिर हो या समान नागरिक संहिता हो। यह सब भाजपा के आक्रामक हिंदुत्व एजेंडा में था, लेकिन यह आक्रामकता सत्ता में आने से पहले थी, जिसकी बाद में हवा निकल गई। केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने कहा, ‘‘भाजपा कांग्रेस की तरह हो गई है। कांग्रेस ने कम से कम इतने वर्षों तक मुस्लिमों को खुश करने की कोशिश की। भाजपा हिंदुओं का खयाल रखना तो दूर उन्हें धर्मनिरपेक्ष बना रही है। देश का कांग्रेस से कांग्रेस तक का सफर शुरू हो गया है।’’

शिवसेना ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी उनके उस बयान के लिये आड़े हाथ लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुओं की वर्चस्व की कोई आकांक्षा नहीं है। शिवसेना ने कहा कि उनसे अपेक्षा थी कि वह देश के मौजूदा हालात के बारे में बोलेंगे, जहां हिंदुओं को आतंकवादी बताया जा रहा है और उन्हें खत्म करने की कोशिश की जा रही है।