Breaking
16 Oct 2024, Wed

शिवपाल का मोर्चा लड़ेगा यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव

SHIVPAL SECULAR MORCHA 2 310818

लखनऊ, यूपी

सपा के कद्दावर नेता रहे शिवपाल सिंह यादव के नई पार्टी बनाने के एलान के बाद यूपी का सियासी पारा काफी काफी ज्यादा चढ़ा हुआ है। प्रदेश में एक तरफ जहां बीजेपी गठबंधन है तो दूसरी तरफ सपा, बीएसपी और कांग्रेस का गठबंधन बनने के आसार नज़र आ रहे हैं। ऐसे में शिवपाल का नई पार्टी बनाने का एलान के बाद अब यूपी की राजनीति में नई जंग देखने को मिल सकती है।

इसी बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह ने संकेत दिया है कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। मुज़फ्फरनगर के बुड़ाना में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय एकता सम्मलेन में पूर्व केबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में उनका सेक्युलर मोर्चा सहयोगी दलों और उपेक्षित पड़े नेताओं के साथ मिलकर यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

य जानकारी शिवपाल यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमा शंकर यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उमा शंकर यादव ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा से जोड़ा जा रहा है। अब तक शिवपाल यूथ ब्रिगेड में करीब पांच लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा चुका है।