Breaking
22 Dec 2024, Sun

‘चुनाव आयोग एक राजनीतिक दल की ‘तवायफ’ की तरह काम कर रहा है’

SHIVSENA TARGET ELECTION COMMISSION ON BY POLL 1 300518

मुंबई, महाराष्ट्र

राज्य के मुंबई के पालघर लोक सभा उपचुनाव को लेकर शिवसेना सांसद की तरफ इस बार विवादित बयान आया है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा संजय राउत ने चुनाव आयोग को निशाने परलेते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक राजनीतिक दल की तवायफ बन गया है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “हमारे लोगों ने बीजेपी के लोगों को पालघर में रंगे हाथ लोगों को नोट बांटते पकड़ा था लेकिन चुनाव आयोग ने कोई ऐक्शन नहीं लिया। अगर चुनाव आयोग ऐसा ही पूरे देश में कर रहा है तो वह एक राजनीतिक पार्टी की ‘तवायफ’ की तरह काम कर रहा है।”

मालूम हो कि इससे पहले रविवार यानी 27 मई को बीजेपी ने शिवसेना पर 28 मई को हुए पालघर लोक सभा उपचुनाव से पहले मतदाताओं के बीच पैसा बांटने के लिए अपराधियों की मदद लेने का आरोप लगाया था। साथ ही मामले की चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही थी।

इसी बयान के जवाब में शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था, ‘शिवसेना द्वारा पैसा बांटे जाने की बात करने से बीजेपी को फायदा नहीं होने वाला है। शिवसेना आम लोगों की पार्टी है और हमारे कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं। ये लोग ही हैं जो हमारे चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को खाने के लिए भोजन और पीने के लिए पानी देते हैं । उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं से पैसा एवं शराब बंटवा कर उन्हें गलत काम करना सिखा रही है।