नई दिल्ली
केंद्र में मोदी सरकार ने अपनी सरकार का आखिरी बजट पेश किया। आम बजट को लेकर जनता में भारी निराशा देखी गई। दूसरी तरफ ज़्यादातर सियासी पार्टियों ने इस बजट को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। विपक्ष बजट के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी हुई है। यही नहीं एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना ने भी बजट पर सरकार की चुटकी लेने में पीछे नहीं है।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस बजट को कागजों वाला शानदार बजट बताया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार सजग नहीं दिख रही है। संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि गुजरात चुनाव ट्रेलर थे, राजस्थान उपचुनाव इंटरवल और 2019 में पूरी फिल्म दिखाई जाएगी। दरअसल बीजेपी ने गुजरात चुनाव में बड़ी मुश्किल से जीत हासिल की थी। वहीं राजस्थान में हुए उपचुनाव में कल बीजेपी दोनों लोक सभा सीट और एक विधान सभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा।
2019 में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि लोकसभा चुनाव शिवसेना अकेले ही लड़ेगी। हम अपने संकल्प से पीछे नहीं हटने वाले हैं। उन्होंने कहा कि एक बार तीर कमान से निकल गई तो वापस नहीं आती।