Breaking
17 Oct 2024, Thu

धमकी देने पर शिबली कॉलेज के अध्यक्ष अर्सलान गिरफ्तार

आज़मगढ़, यूपी

शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रसंघ अध्यक्ष अर्सलान खान पर आरोप है कि परीक्षा के समय उन्होंने कक्ष निरीक्षक को धमकी दी। ये गिरफ्तारी पुलिस ने कॉलेज प्रशासन की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर किया है। इस मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष अर्सलान के तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

दरअसल शिबली पीजी कॉलेज में इस समय परीक्षा चल रही है। कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अर्सलान खान बीकाम अंतिम वर्ष के छात्र है। बुधवार को अध्यक्ष परीक्षा देने गए थे। आरोप है कि छात्रसंघ अध्यक्ष अर्सलान खान ने सुबह की पाली में हो रही परीक्षा में मोबाइल से पेपर का फोटो खींचकर वायरल करने का प्रयास किया। परीक्षा कक्ष में वह मोबाइल लेकर पहुंचे। परीक्षा के लिए पेपर मिलते ही छात्रसंघ मोबाइल से उसकी फोटो खींच लिया।

इस मामले पर कक्ष निरीक्षक ने तुरंत प्रिंसिपल को सूचना दी। जिस पर शिक्षकों की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष से मोबाइल ले लिया गया। इसके बाद आरोप है कि छात्रसंघ अध्यक्ष ने हंगामा कर किया और वह पेपर व कापी छोड़ कर बाहर चले गए। परीक्षा खत्म होने के पूर्व वह बाहर से लिखी कापी लेकर पहुंचे और जमा करने का प्रयास किया। जिसे जमा करने से निरीक्षक ने मना कर दिया और दोबारा सूचना प्रिंसिपल को दी।

इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस पूरे मामले को ज़िला प्रशासन को अवगत कराया। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर, सीओ सिटी के साथ ही शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे। इसके बाद अध्यक्ष नहीं मिले। शाम को जब कक्ष निरीक्षक अपने आवास पर पहुंचे तो छात्रसंघ अध्यक्ष वहां पहुंच गए और आरोप है कि उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी। कक्ष निरीक्षक ने इस बात की खबर पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने अध्यक्ष को फौरन गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी ने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल ग्यास असद खां और कक्ष निरीक्षक अबुल कैश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रिंसिपल ग्यास असद खां ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष पेपर वायरल करने का प्रयास कर रहे थे।