Breaking
17 Mar 2025, Mon

लापता नजीब के लिए आज़मगढ़ में ज़ोरदार प्रदर्शन

SHIBLI COLLEGE AZAMGARH PROTEST 1 120117

आज़मगढ़, यूपी

जेएनयू के छात्र नजीब अहमद के लापता हुए तीन महीने हो गए हैं। इसके खिलाफ ज़िले के शिबली कालेज में में ज़ोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। ये प्रदर्शन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं के आह्वान पर किया गया। इस दौरान नजीब कहां है जैसे नारों से पूरा कैंपस गूज उठा।

प्रदर्शन कर रहे हज़ारों छात्रों ने केंद्र सरकार से मांग की कि नजीब मामले की जांच सीबीआई से कराए जाए। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एसडीएम सदर को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें नजीब के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे मुल्क में इसको लेकर प्रदर्शन हो रहा है, वहीं दिल्ली पुलिस इस मामले में बिल्कुल खामोश हैं।

प्रदर्शनकारी छात्रों को संबोधित करते हुए एएमयू छात्रसंघ के महामंत्री नबील उस्मानी ने कहा कि नजीब अहमद की गुमशुदगी किसी एक छात्र का मसला नहीं है। ये पूरे देश के छात्रों की पहचान और सुरक्षा का सवाल है। अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से शुरू किया गया आंदोलन नजीब के मिलने तक जारी रहेगा। हम इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

एएमयू छात्रसंघ के उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि पिछले तीन महीने से देश की राजधानी दिल्ली से जेएनयू का निर्दोष छात्र नजीब अहमद लापता है। नजीब की मां दर-दर ठोकरें खा रही है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई। उन्होंने कहा कि अगर देश की राजधानी में ही छात्र महफूज नहीं हैं, तो अन्य क्षेत्रों का हाल क्या होगा।

पूर्व उपाध्यक्ष माजिद जैदी ने कहा एएमयू छात्रसंघ ने हमेशा छात्रों के हित की लड़ाई लड़ी है। रोहित वेमुला की घटना में भी आवाज़ उठाई। आज नजीब का मसला पूरे देश का मसला बन गया है। इस तरह की घटना किसी भी छात्र के साथ हो सकती है। दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग नजीब को तलाशने में अब तक नाकाम रहा।

उलेमा कौंसिल के प्रवक्ता तलहा रशादी ने कहा कि जब तक नजीब वापस नहीं आ जाता हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और ये संगर्ष जारी रहेगा। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर नाकारेपन का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल के लिए रह गई है।

इस प्रदर्शन को शिब्ली कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अरसलान खान, महामंत्री बेलाल आजमी, पूर्व महामंत्री नुरूलहोदा, हुजैफा अलीग, अदनान अलीग, सैफ अलीग, मो.शाकिर, मिर्जा शाने आलम, हरिकेश, पप्पू यादव समेत कई लोगों ने भी संबोधित किया।

2 thoughts on “लापता नजीब के लिए आज़मगढ़ में ज़ोरदार प्रदर्शन”
  1. POORE BHARAT MEN MUSLIMS KO ISKE LIYE PRADARSHAN KARNA CHAAHIYE.RAJNAATH SINGH KE GHAR KA GHERAW KARNA CHAAHIYE.

  2. NAJEEB KE LIYE POORE BHARAT MEN MUSLIMS KO PROTEST KARNA CHAAHIYE.AUR RAJNATH SINGH KE GHAR KA GHERAW KARKE POOCHHNA CHAAHIYE KI NAJEEB KAHAAN HAI?

Comments are closed.