आगरा, यूपी
बाबरी मस्जिद के मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने बड़ा बयान दिया है। बोर्ड ने कहा है कि वह इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ है। बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद मसले पर जो रुख ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का है, वही शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का भी है। उन्होंने आगे कहा कि यही रूख पूरे शिया समुदाय का भी है।
शिया समुदाय कल भी मस्जिद बनने के हक में था। आज भी है। इसी स्टैंड पर आगे भी खड़ा रहेगा। मौलाना यासूब अब्बास ने शनिवार को आगरा के भगवान टाकीज के पास शहीद-ए-सालिस की मज़ार पर मजलिस में शिरकत करने के लिए आए थे।
मौलाना यासूब आब्बास ने कहा कि बाबरी मस्जिद की जगह पर सिर्फ और सिर्फ मस्जिद ही बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट जो फैसला होगा ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड और शिया समुदाय उसका सिर झुकाकर स्वागत करेगा।
रविशंकर सर आप अतंगवादी वाली बात न करे और सुनो धमकी न दे
एक बात सिर्यि वाली हालत माहौल कौन बनाएगा आप और आप जैसे लोग