लखनऊ, यूपी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को को टार्गेट बनाने की कोशिशों का मौलाना कल्बे जव्वाद ने जमकर विरोध किया है। मौलाना जव्वाद ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर सांप्रदायिक ताकतों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हंगामा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर बरसों से लगी हुई है, अब अचानक कैसे तसवीर की याद आ गई है?
मौलाना जव्वाद ने कहा कि सच ये है कि सांप्रदायिक ताकतों को जिन्ना की तस्वीर के बहाने एएमयू को निशाना बना रही हैं। दरअसल ये शक्तियां एएमयू की साख से परेशान हैं। सांप्रदायिक ताकतें चाहती हैं कि मुसलमान शिक्षा प्राप्त न कर पायें और जाहिल रहें, ताकि वो उन्हें अपना गुलाम बना सकें और उनको अपने फायदे के लिये इस्तेमाल कर सकें। मौलाना जव्वाद ने कहा कि एएमयू के छात्रों को मैं मुबारकबाद देता हूं कि उन्होंने सब्र एवं धैर्य से काम लिया, क्योंकि अल्लाह सब्र करने वालों के साथ है।
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि यह एक साजिश के तहत हंगामा किया जा रहा है ताकि एएमयू को बदनाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में हम एएमयू और उसके छात्रों के साथ है। मौलाना जव्वाद ने वीसी तारिक मसूद की भी तारीफ की जिनकी सुझबूझ और मामला फेहमी के कारण हालात संभल गये। उन्होंने कहा कि सांप्रदायक ताकतों की साजिश पूरी तरह विफल और बेनकाब हो गई।