Breaking
10 Jan 2025, Fri

शायर मलिकज़ादा मंज़ूर की तबियत खराब, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ, यूपी

उर्दू के मशहूर शायर प्रो मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद की तबीयत बेहद खराब है। उन्हें राजधानी के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्टी कराया गया है। प्रो मंज़ूर ने कई किताबें लिखीं हैं और वो यूपी उर्दू अकादमी के अध्यक्ष रह चुके हैं।

शायर प्रो मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद बेटे और शायर मलिकज़ादा जावेद ने ये जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि शायर प्रो मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद की तबीयत काफी खराब है। उन्हें घर के करीब लखनऊ के विकास नगर इलाके के जगरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शायर मलिकज़ादा जावेद ने लोगों और चाहने वालों से दुआ की दरखास्त की है। पीएनएस उनकी सलामती की दुआ करता है।