Breaking
21 Dec 2024, Sat

मोहम्मदाबाद: शम्स मॉडल स्कूल के 19 बच्चे ‘राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा’ में सफल

गाजीपुर, यूपी

पूर्वांचल का अति पिछड़ा जिला गाजीपुर के अंतर्गत मुरकी खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल के बच्चों ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए सबको चकित कर दिया। शम्स मॉडल स्कूल के 19 बच्चों ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल होकर मोहम्मदाबाद का नाम रोशन किया है। इस करिश्माई प्रदर्शन के बाद विद्यालय प्रांगण में इन बच्चों को सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजदा खातून ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधन करते हुए कहा कि गांव के बच्चों को सुधार कर शहर के मुकाबले में खड़ा करने का जो संकल्प उन्होंने लिया है इसमें हर वर्ष लगातार कामयाबी मिलती जा रही है। आज हमारे बच्चे आईएएस और पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं। हमारा सिर्फ प्रयास नही है कि बल्कि आसपास के गांव के लोगों के सहयोग की वजह से झोपड़ी में रहने वाले यह बच्चे तरक्की कर रहे हैं। एक साथ 19 बच्चों की कामयाबी में अभिभावकों, अध्यापकों और कॉलेज के स्टाफ का बड़ा सहयोग रहा है।

SHAMS MODEL SCHOOL MOHAMMADABAD GHAZIPUR 2 23062023

राजदा खातून ने कहा कि आज के दौर में सिर्फ मेहनत की ज़रूरत है। सरकारों द्वारा होनहार बच्चों के लिए बहुत सारे दरवाजे खोल रखे हैं। सिर्फ उन्हें मेहनत की जरूरत है। उसी कड़ी में हमारा यह प्रयास है। हमारा स्कूल इसकी तैयारी कक्षा 6 से आरंभ करा देता है।

इस अवसर पर सफल बच्चे मनीष यादव, आर्यन श्रीवास्तव, उमरा फातमा, अर्चना खरवार, सचिन गुप्ता, अभिलाषा कुशवाहा, निशा यादव, अली फातमा, रितु कुमारी, शिफा खातून, सदफ परवीन, सिमरन खानम, गुलशन कनौजिया, संदीप यादव, अनीता यादव, आकांक्षा यादव, शुभम खरवार, खुशी कनोजिया को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महताब खान, प्रमोद खरवार, इफ्तिखार खान, चंद्रमा यादव, जितेंद्र राम, मनोज श्रीवास्तव, रजिया सुल्ताना, सोना मती, अदनान रजा, सारा जावेद मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता मनोज श्रीवास्तव एवं संचालन नाज़िम रज़ा ने किया।