Breaking
14 Mar 2025, Fri

मशहूर शायर अनवर जलालपुरी की हालत गंभीर, वेंटीलेटर पर

ANWAR JALAPURI SERIOUS ADMITTED IN KGMU 1 281217

लखनऊ, यूपी

उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। उन्हें गुरुवार की शाम ब्रेन स्ट्रोक का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया। डाक्टरों के मुताबिक उनकी हालात अभी नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।

मालूम हो कि शाम को अनवर जलालपुरी बाथरूम में गिरने वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गये। राजधानी के हुसैनगंज में रहने वाले उर्दू शायर अनवर जलालपुरी की उम्र 71 साल है। उनके छोटे बेटे डॉ. जानिसार जलालपुरी ने बताया कि शाम करीब 6 बजे वह घर पहुंचने के बाद वब बाथरूम में गए थे लेकिन जब वह करीब आधे-पौने घंटे तक बाहर नहीं निकले तो उन्हें आवाज लगाई। आवाज़ के बाद मदद के लिये दबी-दबी सी आवाज़ आने पर जब दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा वह फर्श पर पड़े हुए थे और उनके सिर से खून बह रहा था।

इस के बाद परिवार वाले उन्हें आनन-फानन में उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां उनके दिमाग में अंदरूनी चोटों के चलते सीटी स्कैन आदि के लिये दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ब्रेन में खून के थक्के, और ब्लीडिंग होने के बाद केजीएमयू रेफर कर दिया।

केजीएमयू के डॉक्टरों ने बताया कि अनवर जलालपुरी की हालात अभी भी नाजुक बनी हुई है। न्यूरोसर्जरी के डॉक्टर उनके इलाज पर नजर बनाये हुए है। उन्हें इस टाइम वेंटीलेटर पर रखा गया है। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के ऑफिस से देर रात से फोन पर अनवर जलालपुरी के तबियत की पल पल की अपडेट ली जा रही है।