Breaking
23 Dec 2024, Mon

वोट देने के बाद बोले शैलेंद्र यादव- महापरिवर्तन से बौखलाई BJP सरकार

SHAILENDRA YADAV CAST THEIR VOTE IN SHAHGANJ 1 120519

मोहम्मद शारिक खान

जौनपुर, यूपी
केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार महापरिवर्तन की आहट पाकर बौखला गई है। प्रदेश की योगी सरकार चुनाव आयोग की अवहेलना करके विपक्ष की आवाज़ को बंद कर रही है। मेरी आवाज़ को दबाने के लिए पुलिस का पहरा लगाया गया। पर जनता सबकुछ समझ चुकी है। अब महापरिवर्तन का समय आ गया है। ये बातें प्रदेश के पूर्व मंत्री, सपा के स्टार प्रचारक शैलेंद्र यादव ललई ने कहीं।

हमारे शाहगंज संवाददाता मोहम्मद शारिक खान से वोट डालने के फौरन बाद बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में महागठबंधन ने बीजेपी का विकल्प दिया। आम जनता बीजेपी के जुमलेबाजी से परेशान हैं। प्रदेश सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाना चाहती है। इसके लिए वो हर तरह के हथकंड़े अपना रही है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लोग संघर्ष के आदी हैं। वो सड़क पर जनता के लिए हमेशा संघर्, किए हैं।

सपा के स्टार प्रचारक शैलेंद्र यादव ने कहा कि कल से यूपी की पुलिस उन्हें नज़रबंद किए हुए हैं। घर और आसपास पुलिस का पहरा लगा हुआ है। आज जब वोटिंग शुरु हुई और एकतरफा महागठबंधन की तरफ वोट होने लगा तो पुलिस अपने आप चली गई। उन्होंने कहा कि इस दौर की 14 सीटों में से महागठबंधन को सभी सीटों पर जीत मिलेगी। बीजेपी का इस दौर में खाता नहीं खुलेगा।