Breaking
6 May 2025, Tue

बेटे फहद ने पूरा किया शाहिद संजरी का ख्वाब

मोहम्मद शारिक ख़ान

दुबई, यूएई
आज़मगढ़ के संजरपुर गांव के रहने वाले और दुबई के मशहूर उद्योगपति शाहिद संजरी के बेटे ने इंजीनियरिंग का पढ़ाई पूरी कर ली। आज शारजाह में एक शानदार समारोह में बेटे फहद शाहिद को कंवोकेशन सेरेमनी में डिग्री अवार्ड की गई। इस मौके खुद शाहिद संजरी मौजूद थे। अभी पिछले साल ही उनकी बेटी ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। शाहिद संजरी ने अपने बच्चों के ऊंची शिक्षा देना चाहते थे। वो ख्वाब उनका पूरा हो गया।

फहद शाहिद ने यहां के मशहूर अमेरिकन यूनिवर्सिटी में सिविल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। आज के कंवोकेशन में शारजाह के किंग और सूप्रीम कौंसिल के सदस्य सुल्तान बिन मोहम्मद अल-कासमी मुख्य अतिथि को तौर पर मौजूद थे। उनके साथ ही कई अन्य मशहूर शख्सियत भी मौजूद रही।

मालूम हो कि शाहिद संजरी सुर्खियों में रहने वाले आज़मगढ़ ज़िले के गांव संजरपुर के रहने वाले हैं। शाहदि संजरी ने दुबई में एक छोटे कारोबार से शुरुआत की। अब शाहिद संजरी वहां मशहूर के उद्योगपति हैं और हज़ारों लोग उनके यहां काम करते हैं। शाहिद संजरी का व्यवसाय कई क्षेत्रों में हैं। शाहिद संजरी अपने क्षेत्र में सामाजिक सेवा में बराबर सहयोग करते हैं वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। फिलहाल वो बीएसपी से जुड़े हुए हैं।

3 thoughts on “बेटे फहद ने पूरा किया शाहिद संजरी का ख्वाब”
    1. 07839331098 पर कंटेक्ट करें

      पीएनएस टीम

Comments are closed.