Breaking
22 Dec 2024, Sun

शाहगंज: पुलिस गहरी नींद में सोती रही और चोरी की बड़ी वारदात हो गई

IN SHAHGANJ USRAHTA BAZAR BIG CRIME 1 130318

अज़ीम सिद्दीकी

जौनपुर, यूपी
ज़िले में कानून व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है। पुलिस की लापरवाही से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आज़ाद बाज़ार, उसरहटा का है। इस बाज़ार में बीती रात चोरों ने पुलिस के दावे को चैलेंज करते हुए सात दुकानों और एक मस्जिद में चोरी का काम अंजाम दिया। चोरों ने ताला तोडकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। सुबह-सुबह जब लोगों को जानकारी मिली तो लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। भुक्तभोगियों की चोरी की सूचना पुलिस को दी। शाहगंज कोतवाली पुलिस अब घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अच्छेलाल के मिष्ठान भण्डार का ताला तोड़कर चोरों ने हज़ारों रुपये का मिठाई और गल्ले से पांच सौ रुपये पार कर दिया। रामदवर की मिठाई की दुकान से तीन टीना रिफाइन तेल और स्टेबलाइजर उठा ले गये। जोखन की चाट समोसा की दुकान से चार हजार रुपये नगदी समेत तीन पेटी कोल्ड ड्रिंक व भगौना पार कर दिया। राजू की साइकिल की दुकान से रिंच पाना तथा उपकरण, शंकर मिष्ठान भंडार से मोबाइल दो बोरा चीनी, दो टीन रिफाइन तेल लगभग बीस हज़ार की कोल्ड ड्रिंक ले गये।

यहीं पर टेलर की दुकान चलाने वाले निठुरीलाल के दुकान का दरवाजा तोड़कर 12 जोड़ी कपड़ा व तीन सौ रुपये नकदी पार कर दिया। रईस अहमद की कबाड़ी की दुकान का ताला टूटा लेकिन उनका कुछ नही ले गये। बाज़ार में मौजूद मस्जिद से चोर दानपेटी चुरा ले गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है। एक ही रात में हुई चोरी की घटना से बाजार के दुकानदारों में भय व्याप्त है।