Breaking
17 Oct 2024, Thu

शाहगंज: मौलाना शाहिद रिज़वान ने बीएसपी को दिया समर्थन

MAULANA SHAHID SUPPORT BSP IN SHAHGANJ 1 271117

जौनपुर, यूपी

नगर निकाय चुनाव के आखिरी चरण में सभी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है। शहरी निकाय के लिए नेताओं ने अब डोर टू डोर कंपेन शुरु कर दी है। इसी के तहत ज़िले की शाहगंज नगर पालिका में सभी उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं। इस नगर पालिका को आरक्षण के तहत महिला सीट घोषित किया गया है। यहां पर वर्तमान में जितेंद्र सिंह नगर पालिका के चेयरमैन हैं।

यहां सपा से सावित्री देवी पत्नी स्व राजेश साहू किस्मत आज़मा रही हैं, वहीं बीजेपी ने गीता पत्नी प्रदीप जायसावल को टिकट दिया है। बीएसपी की तरफ ऊषा देवी पत्नी जितेंद्र सिंह मैदान में हैं। वहीं निर्दल उम्मीदवार सुमन गुप्ता पत्नी जय प्रकाश गुप्ता और अल्का गुप्ता पत्नी श्याम गुप्ता भी मैदान में हैं। एमआईएम ने यहां सलमा खातून पत्नी सगीर अहमद को टिकट दिया है।

बीएसपी के उम्मीदवार और वर्तमान नगर पालिक चेयरमैन जितेंद्र सिंह की पत्नी लगातार संपर्क कर रही हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता एजाज़ अली लगातार उनके साथ क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में एजाज़ अली की मेहनत से बीएसपी को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब मदरसा महदुल कुरान वल उलूमुल असरिया, शाहगंज के बानी मौलाना शाहिद रिज़वान ने बीएसपी के समर्थन का एलान कर दिया। मौलाना शाहिद ने ये एलान बीएसपी नेता एजाज़ अली से मुलाकात के बाद किया।

मौलाना शाहिद रिज़वान ने पीएनएस से बातचीत में बताया कि वर्तमान चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने शाहगंज में बेहतर काम काम किया है। गरीब, मज़लूम और बेसहारा लोगों के लिए भी उन्होंने काफी काम किया। ऐसे लोगों को दोबारा मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुल्क में अमन परस्त लोगों का सामने आना ज़रूरी है और फिरकापरस्त ताकतों को चुनाव में हर हाल में सभी को मिलकर हराना होगा।

इस मौके पर बीएसपी नेता एजाज़ अली ने पीएनएस से कहा कि मौलाना शाहिद रिज़वान के समर्थन के बाद शाहगंज में बीएसपी की जीत पक्की हो गई है। इस मौके पर एजाज़ अली ने मौलाना शाहिद का शुक्र अदा किया।