Breaking
26 Dec 2024, Thu

सुरक्षा चूक: सांसद ओवैसी के घर हिंदुवादी गिरोह की गुंडई

HINDU GROUP ATTACK ON ASADUDDIN HOUSE 1 261217

नई दिल्ली

एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नई दिल्ली आवास पर भारी सुरक्षा चूक हुई है। सांसद ओवैसी के सरकारी आवास पर हिंदूवादी गिरोह के गुंडों ने न सिर्फ झंडा फहराया है बल्कि उनके खिलाफ नारेबाज़ी भी की है। ओवैसी का सरकारी आवास दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाके में हैं। दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है जबकि गिरोह का सरगना ने उत्पात का वीडियों अपने सोशल मीडिया पर डाल दिया है। इस मामले को लेकर लेकर लोगों ने गुस्से का इज़हार किया है।

केंद्र के अधीन दिल्ली पुलिस को काफी तेज़-तर्रार की खिताब मिला है। पर दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाके अशोका रोड पर में एक सांसद के आवास पर कुछ गुंडे गिरोह बनाकर आते हैं और न सिर्फ विवादित नारे लगाते हैं बल्कि उनके घर पर आपत्तिजनक झंडा भी फहराते हैं। दिल्ली पुलिस अभी खामोंश हैं। ऐसा लगता है कि वह किसी बड़ी वारदात की इंतज़ार कर रही है।

मालूम हो कि इससे पहले भी कुछ हिंदूवादी गुंडों ने उनके घर पर न सिर्फ झंडा फहराया था बल्कि गेट पर नुकसान भी पहुंचाया था। इसके बाद काफी हो-हल्ला हुआ था लेकिन दिल्ली पुलिस सोती रही। औवेसी के मकान पर भगवा झंडा लगाने वाले ने विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। अब देखना ये है कि पुलिस कब कार्रवाई करती है।