Breaking
22 Dec 2024, Sun

सुरक्षा में चूक: राहुल के चेहरे पर स्नाइपर बंदूक की लेजर लाइट दिखी !

RAHUL GANDHI SECURITY LAPSE IN AMETHI 1 110419

अमेठी, यूपी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। पार्टी ने कल यानी बुधवार को अमेठी में नामांकन के दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगने का आरोप लगाया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में तीन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र से संदिग्ध खतरे की जांच करने की मांग की है। साथ ही पार्टी नेताओं ने यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि कांग्रेस अध्यक्ष के सुरक्षा विवरण से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए।

दूसरी तरफ गृह मंत्रालय ने इसका खंडन किया है। मंत्रालय ने कहा कि, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा चूक के संबंध में हमें कोई पत्र नहीं मिला है। गृह मंत्रालय का ध्यान राहुल गांधी के चेहरे पर पड़ी हरी लाइट की ओर ध्यान खींचा गया था, डायरेक्टर (एसपीजी) को इसकी जांच करने के लिए कहा गया था।

मालूम हो कि अपने पत्र में कांग्रेस ने लिखा है कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे राहुल गांधी के सिर के ऊपर थोड़े ही समय में 7 बार अलग-अलग स्थानों पर हरे रंग का लेजर डाला गया। कांग्रेस ने नेताओं अहमद पटेल, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त पत्र के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अपनी मीडिया बातचीत का एक वीडियो क्लिप भी भेजा।

कांग्रेस ने कहा कि वीडियो का अध्ययन करने के बाद पूर्व सुरक्षा अधिकारी समेत अलग-अलग लोग प्रथम दृ्ष्टया इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि यह लेजर किसी स्नाइपर बंदूक से पैदा हो सकती है।