Breaking
4 Jan 2025, Sat

मुज़फ्फरनगर, यूपी

6 दिसम्बर को बाबरी मस्जिद की शहादत के विरोध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया ने धरना प्रदर्शन किया। पार्टी की मुज़फ्फरनगर इकाई की ओर से ये विरोध प्रदर्शन में ज़िला कलेक्ट्रेट में किया गया। इसमें पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

प्रदर्शन में शामिल प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कामिल ने कहा कि 6 दिसंबर देश के लिए काला दिन है। इस दिन न सिर्फ बाबरी मस्जिद शहीद की गई बल्कि संविधान को तार-तार किया गया। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद की शहादत में शामिल आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। मोहम्मद कामिल ने कहा कि आरपोयों पर कब कार्रवाई होगी ये सवाल हर हिंदुस्तानी में मन में है।

प्रदर्शन में ऑल इण्डिया इमाम कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना ज़ुलफिक़ार क़ासमी, एसडीपीआई के प्रदेश कोषाध्यक्ष मौलाना फुरकान अली, ज़िलाध्यक्ष चौधरी राशिद मलिक, शामली ज़िला अध्यक्ष राव इक़बाल, महासचिव हाफिज़ ज़ाबिर अली, उपाध्यक्ष हाफिज़ अज़ीम, मुज़फ्फरनगर ज़िला उपाध्यक्ष ठा० आदेश राणा, बुढ़ाना विधान सभा अध्यक्ष डा मुजाहिद हसन समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। धरने का संचालन प्रदेश महासचिव फरमान अली ने किया।