Breaking
1 Jan 2025, Wed

कानपुर, यूपी

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया की कानपुर इकाई ने नोटबंदी के खिलाफ एक दिन का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।  कानपुर में प्रदर्शन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नफ़ीस नूरी के नेतृत्व ने किया। ये प्ररदर्शन ज़िले के मुहम्मद अली पार्क चमनगंज में किया गया। विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज़िलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नफ़ीप नूरी ने कहा कि नोटबन्दी से आमजन, गरीब, किसान और दिहाड़ी मजदूरों को परेशानी हो रही है और घंटों लाइन में लगने से उनका वक्त बर्बाद हो रहा है। इस फैसले से कईयों के सामने रोज़ीरोटी का संकट खड़ा हो गया है। यहीं नहीं लाइन में खड़े कई लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की।

धरने में शामिल होने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, प्रदेश सचिव ख़ुर्शीद अली जामी, ज़िला उपाध्यक्ष फ़ारूख फ़रीदी, ज़िला महासचिव शकील अहमद, ज़िला सचिव मोहम्मद जुनेद, सीसामऊ विधान सभा अध्यक्ष आरिफ़ क़मर, हारून भाई समेत कई लोग मौजूद रहे