Breaking
22 Dec 2024, Sun

नई दिल्ली

पिछले कुछ सालों से भीड़तन्त्र द्वारा पूरे देश में दलितों, मुसलमानों पर लगातार हमले हो रहे हैं और उनकी हत्या की जा रही है। इन हमलों के विरोध में एसडीपीआई 1 अगास्त से 25 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी अभियान चला रही है। इस अभियान का नाम “रेसिस्ट लिंचिंग इंडिया” दिया गया है। इसी अभियान के तहत सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने दिल्ली की सड़कों पर उतर कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए नुक्कड़ सभाएं की।

एसडीपीआई ने पुरानी दिल्ली में सुईवालान ,गजनेर खान, मटिया महल चौक, तुर्कमान गेट, डॉ धींगरा चौक समेत कई इलाकों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। इस आयोजन में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभा में मौजूद लोगों को इस अभियान के बारे में जानकारी दी गई। एसडीपीआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आतंकी गौरक्षकों और भीड़तंत्र द्वारा की जा रही हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक कर किया।

“रेसिस्ट लिंचिंग इंडिया” अभियान का समापन 25 अगस्त को किया जाएगा। एसडीपीआई ने अभियान के तहत गली, मोहल्लों और चौराहो पर भीड़तंत्र की हिंसा के खिलाफ विरोध ज़ाहिर किया। अभियान के समापन पर 25 अगस्त को दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें आम लोगों की भागीदारी रहेगी।