Breaking
22 Dec 2024, Sun

SDPI कानपुर ज़िला इकाई ने झंडारोहण समारोह का आयोजन किया 

कानपुर, यूपी

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इन्डिया यानी SDPI कानपुर ज़िला इकाई ने जश्न-ए-आज़ादी को धूमधाम से मनाया। SDPI का कार्यक्रम न्यू जहांगीर अस्पताल टोकनिया पुरवा के पास झंडारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एसडीपीआई के नेशनल क्वार्डीनेटर डा निज़ामुद्दीन ख़ान ने झंडारोहण किया गया।

इस मौके पर संबोधित करते हुए नेशनल क्वार्डीनेटर डा निज़ामुद्दीन ख़ान ने कहा कि अवाम को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और देश व समाज विरोधी लोगों की नीतियों से सचेत रहने की ज़रूरत है। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि एक बार फिर देश में भय और भूख से आज़ादी दिलाने के लिये लोगों को निर्भीक होकर एकजुट होने की ज़रूरत है, ताकि देश में लोकतन्त्र को बचाया जा सके।

समारोह में एसडीपीआई उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मो सलीम, कानपुर के ज़िलाध्यक्ष मोo आसिफ इब्राहीम, ज़िला महासचिव हिना नकवी, पूर्व ज़िलाध्यक्ष शकील मोहम्मदी, पूर्व ज़िला महासचिव एम रऊफ, मो शारिक रईस, जुनैद राइनी, शाहे एरम, ज़फर बाबू, जैकी , एखलाक खान, सरताज, जान, इमरान, माजिद खान, रेहान, काजी, शानू, आसिफ, शालू समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन शकील अहमद ने किया।